भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि मुजफ्फरपुर में भारत के वीर जवानों के पराक्रम और शौर्य की गाथा “ऑपरेशन सिंदूर” के सम्मान में आयोजित "तिरंगा यात्रा" में शामिल हुआ.
बता दे कि तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का सम्मान किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का सम्मान करना है और यह यात्रा हमें राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ काम करने के लिए प्रेरित करेगी.
सीएम योगी ने लखनऊ से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बोले. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हौसले को पस्त कर दिया है और ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन ही 100 से अधिक आतंकवादियों को उनके भयानक कृत्य के लिए सजा दी गई है. तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का सम्मान किया.