हे जन्म भूमि भारत, हे कर्म भूमि भारत! हे वंदनीय भारत, अभिनंदनीय भारत!
जीवन सुमन चढ़ाकर आराधना करेंगे! तेरी जनम जनम भर हम वंदना करेंगे!
हम अर्चना करेंगे…!
बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि विजयादशमी उत्सव पर मढ़ौल कफ़ेन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पद संचलन में शामिल हुआ. विजयादशमी (दशहरा) का दिन संघ के लिए विशेष महत्व रखता है. यही दिन संघ की स्थापना (1925) का भी होता है, और हर वर्ष इस दिन शाखाओं में विशेष कार्यक्रम एवं पद संचलन आयोजित किया जाता है. इस आयोजन में शामिल होना, राष्ट्र और समाज सेवा के प्रति आपकी जागरूकता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है.