भाजपा महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक(बिहार) प्रदेश के सचिन राम जी ने बताया कि मीरापुर मुरौल सकरा विधानसभा क्षेत्र में संकटमोचन हनुमान काली मंदिर के प्रांगण में विमलेन्दू कुमार, आशीष रंजन "निक्की", प्रवीण कुमार,राम देनी राय, पंकज कुमार, शम्भू राय, प्रभात राय, लक्की राय, अजीत कुमार के साथ श्री राम धुन कीर्तन में शामिल हुए और कमेटी के सभी सदस्य को एवमं उनके साथ आये सभी कलाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किये.
साथ ही आज सकरा विधानसभा क्षेत्र के मुरौल मंडल में हरसिंग पुर लोतन में भाजपा मुरौल अध्यक्ष श्री अशोक भगत जी के साथ श्री राम धुन कीर्तन में शामिल हुए और कमेटी के सभी सदस्य को एवमं उनके साथ आये सभी कलाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किये.
बता दे कि सचिन जी ने सकरा विधानसभा के बाजी बुजुर्ग पंचायत के महमदपुर में हो रहे महायज्ञ में शामिल होकर आर्थिक सहयोग प्रदान किये. साथ ही यज्ञ के कमेटी के सभी सदस्यों को एवमं वृंदावन से आये हुये सभी कलाकारों को पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार जी के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किये मौके पर सैंकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सकरा विधानसभा के झिटकांही गाँव (अशोक बिहार) होटल के नजदीक हो रहे महायज्ञ में शामिल होकर आर्थिक सहयोग प्रदान किये. साथ ही यज्ञ के कमेटी के सभी जनों, कथा वाचक एवमं उनके साथ आये हुए सभी कलाकारों, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार जी के साथ सभी को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किये.