पटना, चितकोहरा अम्बेडकर चौक में आज भारत रत्न
बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की
गई। इस अवसर पर बिहार प्रदेश भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन
राम जी ने बताया कि भाजपा प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के नेतृत्व में
आयोजित कार्यक्रम में माननीय प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री श्री
दिलीप कुमार जायसवाल जी और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के
प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के मंत्री श्री लखेन्द्र पासवान जी के साथ सम्मिलित होकर
बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
महापरिनिर्वाण दिवस
हर वर्ष 6 दिसंबर को मनाया जाता
है। यह दिन हमें भारतीय संविधान के शिल्पकार और सामाजिक न्याय के महान योद्धा डॉ.
अंबेडकर के योगदान को याद करने का अवसर देता है। उन्होंने जीवनभर समाज के वंचित
वर्गों को शिक्षा, समान
अवसर और अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया।
सचिन राम जी ने कहा
कि बाबा साहेब का योगदान अतुलनीय है। भारतीय संविधान का निर्माण और लोकतंत्र की
नींव रखने में उनकी भूमिका पीढ़ियों तक याद की जाएगी। उन्होंने शिक्षा को सामाजिक
परिवर्तन का सबसे बड़ा हथियार बताया और समानता, स्वतंत्रता तथा बंधुत्व के सिद्धांतों
को संविधान में स्थापित किया।
इस अवसर पर उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। माल्यार्पण कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि समाज में न्याय और समानता की स्थापना के लिए हमें उनके आदर्शों को अपनाना होगा।
