मिली जानकारी के अनुसार इस अवसर पर उन्होंने सर्वप्रथम पूरे मंदिर परिसर के आस पास पौधारोपण किया। जहां उन्होंने ग्रामीणवासियों को जागरूक करते हुए, कहा कि हर व्यक्ति को अपने स्तर पर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए। वृक्ष हमें जीवनदायिनी प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते है। वहीं पौधो की महत्ता को बताते हुए उन्होंने कहा कि हम पानी और भोजन के बगैर तो कुछ दिनों तक जिंदा रह सकते है, लेकिन पर्यावरण में ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में हमारी मृत्यु निश्चित है। इसलिए हमे अधिक से अधिक पेड़ लगाकर अपनी प्रकृति को जीवन प्रदान करने वाली बनाना है।
बताते चलें कि कार्यक्रम के अंत में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण करते के पश्चात उनके बड़े होने तक देखभाल एवं संरक्षित करने का संकल्प भी लिया। वहीं आयोजित वृक्षारोपण अभियान समारोह के इस विशेष मौके पर सचिन राम के साथ ओबीसी मोर्चा महामंत्री मा. अखिलेश, सोशल मीडिया संयोजक राजा कुमार चौधरी एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं सहित कई ग्रामीणवासियों ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया।