बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज अपने जिला परिषद क्षेत्र के सकरी सरैया पंचायत व लदौड़ा पंचायत के माता के पंडाल में मां दुर्गा पूजा आयोजकों को सम्मानित किया और उनके अथक प्रयासों के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर माँ दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त कर समस्त समुदाय में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ.
बता दे कि माँ दुर्गा पूजा जैसे पर्वों में भाग लेना और आयोजकों को प्रोत्साहित करना समाज में एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देता है.युवा पीढ़ी को परंपराओं से जोड़ता है.धार्मिक आयोजनों को सम्मान और गरिमा प्रदान करता है. आयोजकों को प्रमाण-पत्र व सम्मानित उपहार प्रदान किए. पूजा स्थल पर स्वयं सेवकों के समर्पण को सराहा और सभी ने मिलकर तिलक-प्रसाद वितरित किया. माँ दुर्गा की छत्रछाया हम पर सदैव बनी रहे. यह आयोजन हमें याद दिलाता है कि मिलजुल कर परंपराओं का सम्मान और सामाजिक एकता ही असली शक्ति है.
जय माता दी!