बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि 04 अगस्त को कन्हौली पँचायत के समिति सदस्य दिघरा रामपुर शाह गाँव निवासी महेश राम जी के चाचा जी का देहांत हो गया था जिनके श्राद्ध कर्म में शामिल होकर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
शत शत नमन।। विनम्र श्रद्धांजलि।।