भाजपा महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि बीते दिन सकरा विधानसभा के रामपुरमनी गाँव में अग्निकांड से कई घर जलकर राख हो गए. प्रत्येक पीड़ित परिवार को आज मेरे द्वारा साड़ी, झोला, बच्चों का स्कूल बैग, कॉपी , कलम का वितरण किया गया.
साथ मे भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, जिला महामंत्री रविशंकर कुशवाहा, रामपुरमनी मुखीया राहुल कुमार जी,पूर्व मंडल अध्यक्ष अर्जुन कुमार जी, महामंत्री प्रभात झा जी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.