आज 27 नवंबर 2025 को सकरा विधानसभा क्षेत्र के सुस्ता गाँव निवासी भाजपा कार्यकर्ता आदर्श ठाकुर जी की पूज्य माताजी के श्राद्धकर्म में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस शोकाकुल अवसर पर श्री सचिन राम जी ने दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और शोक संतप्त परिवार से भेंट कर ढाढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि माता का साया जीवन की सबसे बड़ी पूंजी होता है और उनका जाना परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
ईश्वर से प्रार्थना की गई कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य, शक्ति और संबल प्रदान करें।
शत-शत नमन।
विनम्र श्रद्धांजलि।