आज मुजफ्फरपुर भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी कार्यालय में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री लाल सिंह आर्य जी का आगमन हुआ।
उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं में हर्ष और उत्साह का वातावरण देखने को मिला।
इस अवसर पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का हार्दिक स्वागत और अभिवादन किया गया।
श्री आर्य जी ने संगठन की मजबूती, समाज के अंतिम पायदान तक पार्टी की पहुंच और अनुसूचित जाति समाज के उत्थान के लिए चलाए जा रहे अभियानों पर मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग तक न्याय, सम्मान और विकास का संदेश पहुंचाया जाएगा।
भाजपा परिवार का यह मिलन, संगठन की एकता और सेवा भावना का प्रतीक रहा