मुजफ्फरपुर से भाजपा जिला परिषद प्रतिनिधि एवं सह-संयोजक (महादलित प्रकोष्ठ) सचिन राम जी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री शिवेश राम को सासाराम लोकसभा से प्रत्याशी घोषित किये जाने पर उन्हें ढेरो शुभकामनाएं दी और उनके केंद्रीय कार्यभार एवं प्रदेश नेतृत्व के लिए हार्दिक मंगलकामनाये भी दी.
बताते चले कि वे 2010 में बिहार के भोजपुर जिले की एकमात्र सुरक्षित सीट अहिगांव से पूर्व विधायक रह चुके हैं. 2023 में उन्होंने भाजपा प्रदेश महामंत्री पद का भी कार्यभार संभाला है.वे एक ईमानदार राजनेता है. शिवेश राम को राजनीति विरासत में मिली है. उनका परिवार भी बीजेपी से जुड़ा रहा है. उनके पिता मुन्नीलाल ने 1996 में पहली बार सासाराम में बीजेपी का कमल खिलाया था. वह 1996 से 1999 तक यहां से सांसद रहे और केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं. वहीं शिवेश राम की पहचान जमीनी नेता के रूप में हैं.