भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचीन राम जी ने बताया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गौरिहार खलिकनगर पंचायत के गौरिहार मन गॉंव में सर्वेश्वर महादेव शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में और पूर्व मंडल अध्यक्ष अर्जुन कुमार जी,महामंत्री प्रभात कुमार झा जी,वरिष्ठ भाजपा नेता नागेश्वर सिंह जी, उमेश सिंह जी, पूर्व मुखिया महेश शर्मा जी के साथ शामिल हुये. साथ ही हमने मंदिर के सभी कमेटी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किए एवमं मंदिर कमेटी के द्वारा मुझे भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
सकरा विधानसभा के रूपनपट्टी, मथुरापुर पंचायत के मथुरापुर गॉंव में शिव मंदिर में हो रहे शिवरात्रि महोत्सव में पूर्व मंडल अध्यक्ष अर्जुन कुमार जी,महामंत्री प्रभात कुमार झा जी,ग्रामीण चुलबुल जी, जाले बाबा, सकल ठाकुर सहित सभी सामाजिक कार्यकर्ता के साथ शामिल हुये. साथ ही हमने मंदिर के सभी कमेटीगणों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
बता दे कि आज सृष्टि के अधिपति भगवान शिव की आराधना का परम पर्व है. महादेव शिव सभी का कल्याण करने वाले घट घट वासी हैं और हम प्रार्थना करते हैं कि वें सभी भक्तजनों का कल्याण करें. महाशिवरात्रि हिन्दू धर्म के सर्वप्रमुख त्योहारों में से एक है, इस दिन को भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की रात्रि के रूप में देश भर में उल्लास सहित मनाया जाता है.
भक्तजन मंगल के लिए शिव जी की साधना करते हुए उपवास रखते हैं तथा देश भर में मंदिरों के अंतर्गत शिवलिंग की आराधना बेल पत्र, पुष्प और दुग्ध मिश्रित जल द्वारा की जाती है. आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण यह त्यौहार तन-मन को प्रफुल्लित कर देने वाला पर्व है.
समस्त देशवासियों को महा शिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. आशा है कि भगवान शिव हम सभी पर अपनी करुणा की दृष्टि बनाये रखें. आप सभी का जीवन मंगलमय हों और आप सभी सर्वांगीण उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो सकें, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है.